Sunday, October 26

16 जून को होगी सर्वदलीय बैठक

नईदिल्ली | 17 जून को मोदी सरकार का पहला संसदीय सत्र आरम्भ होने वाला हैं,लेकिन इसके पहले केंद्र सरकार ने 16 जून को सर्वदलीय बैठक बुलाई हैं, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया किया कि सत्र से पहले एक सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. इसी दिन शाम को भारतीय जनता पार्टी संसदीय दल की कार्यकारी समिति और एनडीए की भी बैठक होगी. इसमें सरकार संसद सत्र को लेकर रणनीति बनाएगी. कल बीजेपी संसदीय दल की कार्यकारी समिति का गठन हुआ, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नेता और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को लोकसभा में उपनेता नियुक्त किया. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत को राज्यसभा में नेता और रेल मंत्री पीयूष गोयल को उपनेता बनाया है. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी को सरकार का मुख्य सचेतक बनाया गया है.