Tuesday, October 28

उत्तराखंड के वित्तमंत्री प्रकाश पंत का निधन कैंसर से थे पीड़ित

उत्तराखंड | उत्तराखंड के बित्तमंत्री प्रकाश पंत का 58 बर्ष की उम्र में आकस्मित निधन हो गया हैं वे कैंसर से पीड़ित थे, उनका इलाज अमेरिका के एक अस्पताल में चल रहा था इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गयी हैं 19 फरवरी को प्रकाश पंत बजट सत्र के दौरान अचानक भाषण देते वे बेहोश होकर गिर भी गए थे।  इसके बाद उन्होंने अपना चेकअप कराया था, लेकिन तब कोई गंभीर बीमारी का पता नहीं चल पाया था। स्वास्थ्य में सुधार न होने पर मार्च के अंतिम हफ्ते दून स्थित मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इसी दौरान पंत को कैंसर होने की पुष्टि हुई, लेकिन किसी को इसका भान नहीं था कि कैंसर उनके शरीर में इतना फैल चुका है। इसके बाद उन्हें दिल्ली स्थित राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट में भर्ती कराया गया था। वहां भी स्वास्थ्य में सुधार न होने पर बीती 29 मई को परिजन उन्हें इलाज के लिए अमेरिका ले गए। बित्तमन्त्री पंत ने निधन पर सरकार ने तीन दिन का राजकीय शोक घोषित कर दिया है। इस दौरान सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और कोई उत्सव या सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे। प्रकाश पंत मूलरूप से चोढियार (गंगोलीहाट) पिथौरागढ़ के रहने वाले थे, लेकिन बाद में वे खड़कोट (पिथौरागढ़) में बस गए थे।

उनके निधन की खबर सुनकर उमा भारती ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया उमा भारती ने कहा कीउत्तराखंड के वित्तमंत्री और मेरे बड़े भाई प्रकाश पंत जी का निधन हो गया। मैं उनके परिवार को सांत्वना देती हूं। उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं तथा स्वयं भी इस सदमे से उभरने की कोशिश कर रही हूं।