
पंजाब | पंजाब सरकार के केंद्रीय मंत्री नवजोत सिंह सिद्दू ने आज एक बयान देकर अपने साथी नेताओ पर निशाना साधा हैं अपने एक बयान में पंजाब के केंद्रीय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि मुझे दो सीटों की जिम्मेदारी दी गई थी और दोनों सीटों पर कांग्रेस जीती है. भठिंडा सीट पर मिली हार के लिए मुझे जिम्मेदार ठहराया जा रहा है, जबकि ये आरोप गलत हैं. कई कैबिनेट मंत्री मेरा इस्तीफा चाहते हैं, कैप्टन साहब भी हार के लिए मुझे जिम्मेदार मान रहे हैं, जबकि यह सबकी जिम्मेदारी है. सभी लोग सिर्फ मेरे विभाग को निशाना बना रहे है. किसी के पास चीजों को सही परिप्रेक्ष्य में देखने की क्षमता होनी चाहिए. मेरा फायदा नहीं उठाना चाहिए. मैं एक कलाकार रहा हूं. मैं पंजाब के लोगों के प्रति जवाबदेह हूं. बता दे की पंजाब कैबिनेट की बैठक में स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू नहीं पहुंचे. इससे पहले चुनाव परिणाम की समीक्षा को लेकर 30 मई को सीएम कैप्टन अमरिंदर की ओर से बुलाई गई बैठक में भी सिद्धू नहीं आए थे. इसे कैप्टन ने बेहद गंभीरता से लेते हुए पता कराया था कि सिद्धू को बैठक में शामिल होने का संदेश भेजा गया था कि नहीं.
