
जम्मूकश्मीर | एक और ईद के मौके पर भारतीय सेना बॉर्डर पर पाकिस्तानी सेना को मिठाई खिला रही हैं तो वही दूसरी और जम्मूकश्मीर में ईद के दिन सेना पर पथरवाजी हो रही हैं, हाथों में आतंकी जाकिर मूसा और मसूद अजहर के पोस्टर लिए पत्थरबाजों ने इस हरकत को अंजाम दिया। श्रीनगर की जामिया मस्जिद के पास सुरक्षा बल पर पथराव हुआ। इस दौरान मुंह पर कपड़ा बांधे लोगों के हाथ में मूसा आर्मी के पोस्टर भी नजर आए। कहा जा रहा हैं की जम्मूकश्मीर में सेना द्वारा की जा रही करवाई के चलते वहा के स्थानीय लोग आतंकवादियों की ढाल बन जाते हैं उन आतंवादियो को बचने के चक्कर में अपनी जान खतरे में डालते हैं
