Friday, October 24

बस और बाइक की टक्कर दो की मौत

खरगौन | ऊन थाना अंतर्गत आज एक बस और मोटरसायकिल की आपस में टक्कर हो गयी हैं टक्कर में बाइक सवार दो लोगो की मौके पर मौत हो गयी हैं टक्कर इतनी तेज थी के बस के आगे का हिस्सा चपटा हो गया हैं इससे अंदाजा लगाया जा सकता हैं की बाइक सवारों की क्या हालत हुयी होगी वही दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं घायलों को इलाज के लिए शासकीय अस्पाताल ऊन में भर्ती कराया गया हैं घटना की जानकारी लगने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जॉंच शुरू कर दी हैं बस ड्राइवर बस छोड़ कर फरार हो गया हैं बताया जा रहा हैं की एक चारो लोग एक ही बाइक पर सवार थे