
गंजबासौदा | बरेठ रेलवे स्टेशन के पास मर्दाखेड़ी फाटक के पास एक युवक ट्रैन से गिर गया ट्रैन से गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी और उसका शव क्षत विक्षित हो गया जीआरपी पुलिस ने मौक पर पहुंचकर युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल भिजवा दिया हैं घटना स्थल के आसपास तलाशी लेने पर युवक का मोबाइल पुलिस को मिल गया जिससे उसकी पहचानलखनऊ निवासी फैज के रूप में हुई है। जीआरपी के प्रधान आरक्षक किशोर सिंह भदोरिया ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना भेज दी है युवक के परिजनो के आने के बाद उसके शव को परिजनों को देदिया जायगा