
नईदिल्ली | जम्मूकश्मीर के अलगावबादी नेता शब्बीर शाह आसिया अंद्राबी मसरत आलम और शब्बीर शाह को अब ईडी गिरफ्तार कर सकती हैं बता दे की एन.आई.ए. और ईडी एनआईए की स्पेशल कोर्ट के सामने गुहार लगाई थी। जिसे आज कोर्ट ने स्वीकार कर लिया हैं अब एनआईए पत्थरबाजी और आतंकी फंडिंग मामले में जांच एजेंसी इन आरोपियों को एक साथ बैठाकर पूछताछ की जा सकेगी। जांच एजेंसियों ने तीनों आरोपियों की 15 दिन की कस्टडी की मांग की है। बता दे की एनआईए ने 30 मई 2017 को हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अज्ञाक सदस्यों समेत अलगाववादियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। इन लोगों के खिलाफ हिज्ब, दुख्तरान-ए-मिल्लत और लश्कर जैसे पेशेवरों के संगठनों के आतंकवादियों के साथ संबंध रखने का आरोप था।