
नईदिल्ली | भारतीय वायुसेना का एएन-32 विमान असम के जोरहाट से अरुणाचल प्रदेश के लिए उड़ान भरने के बाद लापता हो गया है विमान में आठ क्रू मेंबर और पांच यात्री सवार हैं. विमान को खोजने के लिए सभी उपलब्ध संसाधनों का इस्तेमाल किया जा रहा है. फिलहाल, विमान से जुड़ी कोई भी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. विमान से आखरी वार सम्पर्क 1 बजे संपर्क हुआ था. इसके बाद से ही उससे संपर्क नहीं हो पा रहा है. वायुसेना के अधिकारी विमान को खोजने में लगे हुए हैं भारतीय वायुसेना ने फिलहाल विमान की खोज के लिए एक सुखोई-30 और सी-130 स्पेशल ऑप्स एयरक्राफ्ट लॉन्च किए हैं। लेकिन अभी तक विमान से जुडी हुयी कोई भी जानकारी सामने नहीं आयी हैं