Tuesday, October 21

भारतीय राजनयिक की इफ्तार पार्टी में मेहमानों के साथ पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मियों ने की धक्का-मुक्की

नईदिल्ली | पाकिस्तान में भारतीय अधिकारियों के साथ बदसलूकी करना पाकिस्तान की आदत सी बन गयी हैं हाल ही में एक और नया मामला सामने आया हैं जिसमे भारतीय धिकारियों ने इस्लामाबाद के सेरेना होटल में इफ्तार पार्टी आयोजित की थी. इसमें शामिल होने के लिए कई मेहमानों को न्यौता दिया गया था.इफ्तार पार्टी शुरू होने से पहले जब मेहमान यहां आने लगे तो पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों ने घिनौनी हरकत की. रिपोर्ट के मुताबिक कई मेहमानों के साथ धक्का-मुक्की की गई, कई लोगों की कई बार जांच की गई तो कई लोगों को अंदर ही नहीं आने दिया गया. इस दौरान मेहमानों, भारतीय अधिकारियों और पाकिस्तान के सुरक्षा अधिकारियों के बीच गरमागरम बहस हुई.पाकिस्तानी अधिकारियों की इस हरकत पर पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त अजय बिसारिया ने खेद भी जताया. पाकिस्तान द्वारा भारतीय अधिकारियो को परेशान करने का कोई पहला मामला नहीं हैं इससे पहले भी पिछले साल दिसंबर में भी भारतीय राजनयिकों को परेशान करने के लिए उनके घरों की बिजली काटी गई थी, गैस कनेक्शन देने में लेटलतीफी की और कई अफसरों का इंटरनेट कनेक्शन ब्लॉक कर दिया था। आरोप है कि पाक एजेंसियां राजनयिकों की जासूसी कर रही हैं। भारतीय उच्चायोग ने अपने राजनयिकों के उत्पीड़न का मामला पाक विदेश मंत्रालय के सामने उठाया था। इसके बाद भारतीय मिशन ने एक नोट जारी कर पाक को चेतावनी दी थी।