
इंदौर | इंदौर के ग्राम तिल्लौर में अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण एक माँ ने अपने नवजात को खो दिया, घटना की जानकारी लगने के बाद स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने जांच के निर्देश दिए इस मामले में अभी तक अस्पताल स्टाफ नर्स करुणा कदम को निलंबित किया गया, जबकि स्टाफ नर्स मिथलेश पाल व बीएमओ डॉ. एमएल गनावड़िया से जवाब मांगा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम तिल्लौर के प्राथमिक स्वस्थ केन्द्र में एक गर्भवती महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया कोई डॉक्टर न होने के कारण महिला को बगैर प्रसव कराए कर्मचारियों ने महिला को घर भेज दिया। घर पहुंचने के एक घंटे बाद ही महिला को प्रसव पीड़ा हुई और उसने बच्चे को जन्म दिया। जन्म के एक घंटे में नवजात की मौत हो गई।
सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जड़िया ने बताया कि जांच के लिए दो जिला चिकित्सा अधिकारियों की टीम बनाई गई। उन्होंने लापरवाही होना पाया है। इस पर स्टाफ नर्स करुणा कदम को निलंबित किया गया, जबकि स्टाफ नर्स मिथलेश पाल व बीएमओ डॉ. एमएल गनावड़िया से जवाब मांगा गया है।