Tuesday, October 21

युवक की गोली मारकर हत्या

भोपाल | तलैया थाना क्षेत्र के पास कुछ लोगो ने पुरानी रजिश के चलते एक युवक को गोली मारकर उसे अस्पताल के बाहर फेक दिया, जहा युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी घटना की जानकारी लगने पर डीआईजी इरशान वली अस्पताल पहुंचे युवक ने डीआईजी इरशान वली के सामने ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस पूरी घटना की जाँच कर रही हैं इस पूरे मामले का सीसी टीवी फुटेज भी सामने आया हैं फुटेज में वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी और युवक के बीच झूमाझटकी दिख रही है। इसके बाद आरोपी ने युवक को गोली मारी और घायल युवक को अस्पताल के बहार पटक कर चले गए पुलिस से प्राप्त जानकरी के अनुसार मृतक बुधवारा निवासी 22 वर्षीय मोहम्मद कासिम डेंटिंग-पेंटिंग का काम करता था। वह एक पैर से दिव्यांग था।युवक शाम को अपने रिश्तेदार अनस संग इफ्तार के कार्यक्रम के लिए निकला था। तभी उसे रास्ते मेंउमर और फारुख ने घेर लिया। इस दौरान उमर और कासिम में किसी बात पर विवाद हुआ तो उमर ने कासिम को गोली मारी। इसके बाद आरोपित कासिम को लेकर फतेहगढ़ स्थित निजी अस्पताल के बाहर फेंककर भाग गए। अस्पताल के कर्मचारी कासिम को अंदर ले गए। जहां उसने दम तोड़ दिया।