Saturday, October 18

अमेरिका ने किया भारत को मुद्रा निगरानी समिति से बाहर

नईदिल्ली | नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत के लिए एक अच्छी खबर आयी हैं कल अमेरिका ने भारत को मुद्रा निगरानी समिति से बाहर कर दिया हैं, अब अमेरिका भारतीय रुपये को पहले के मुकाबले ज्यादा तवज्‍जो दे सकेगा. भारत के अलावा स्विट्जरलैंड को भी इस सूची से बाहर कर दिया है. हालांकि चीन की मुद्रा युआन अब भी अमेरिका की निगरानी समिति में है. यह चीन के लिए कारोबार के लिहाज से बड़ा झटका है.अमेरिका ने इसके साथ ही चीन से लगातार कमजोर मुद्रा से बचने के लिए जरूरी कदम उठाने की अपील की है. आपको बता दे की मुद्रा निगरानी समिति दुनिया भर की करेंसी पर गौर करती है. जो करेंसी अमेरिका के मानदंडों पर खरी नहीं उतरती है उसे निगरानी समिति की सूची में डाल दिया जाता है. यह समिति उस देश से करेंसी के सुधार के लिए जरूरी कदम उठाने का आग्रह करती है. जिस देश की करेंसी समिति के अधीन रहती है, उसे अमेरिका कम तवज्‍जो देता है.