
नईदिल्ली | मोदी सरकार में बित्त मंत्री रहे अरुण जेटली ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्टी लिखी चिट्ठी में बित्त मंत्री अरुण जेटली ने लिखा के – पिछले पांच साल सरकार का हिस्सा रहना मेरे लिए गर्व और सीखने का अनुभव था। बीते 18 महीनों से गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से गुजर जूझ रहा हूं। हालांकि, मेरे डॉक्टरों ने ज्यादातर बीमारियों से निकलने में मदद की। आपके (मोदी) चुनाव अभियान के खत्म होने और केदारनाथ जाने से पहले मैंने मौखिक रूप से आपको बता दिया था कि नई सरकार में शामिल नहीं हो पाऊंगा। इसके बाद भी पार्टी और सरकार की अनौपचारिक मदद करता रहूंगा।’ अब देखना ये हैं की प्रधानमन्त्री मोदी किसे बित्त मंत्रालय का जिम्मा सौपते हैं जब अरुण जेटली की तबीतय खराब हुयी थी तब रेलमंत्री पियूष गोयल ने बजट पेश किया था इसलिए खबरे आ रही हैं की पियूष गोयल को बित्त मंत्री बनाया जा सकता हैं हलाकि इस दौड़ में और नाम हैं जो सामने आ रहे हैं. इनमें भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का नाम भी शामिल है, दरअसल वित्त मंत्री के पद को सरकार में नंबर दो का पद माना जाता है. ऐसे में अगर अमित शाह सरकार का हिस्सा बनते हैं तो वह वित्त मंत्रालय या फिर गृह मंत्रालय ही संभाल सकते हैं.तीसरा नाम जो चर्चा में बना हुआ है वह निर्मला सीतारमण का. फिलहाल उनके पास रक्षा मंत्रालय था, ऐसे में अगर इस बार उनका मंत्रालय बदला जाता है तो वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी उन्हें मिल सकती है. इससे पहले मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में उन्होंने कॉर्पोरेट मंत्रालय की जिम्मेदारी भी संभाली थी. ऐसे में उनके नाम को जोर मिलता दिख रहा है.
