
नईदिल्ली | कुछ दिनों पहले भारतीय वइसेना द्वारा किये गए एयर स्ट्राइक के बाद प्रदानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक बयान ने बिपक्ष ने मोदी पर निशाना साध लिए था जिसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये बयान काफी ट्रोल भी हुआ था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने बयान में कहा था की एक्सपर्ट खराब मौसम के चलते एयर स्ट्राइक पर दोबारा विचार कर रहे थे लेकिन मैंने कहा कि बहुत सारे बादलों और बारिश की वजह से हमें इसका लाभ मिल सकता है. शायद हम रडार से बच जाएं. यह मेरा ‘रॉ विजडम’ था. मैंने कहा, यह फायदेमंद हो सकता है. अंत में मैंने कहा कि बादल से छिपने में मदद मिलेगी, आप जाएं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बयान का समर्थन वेस्टर्न एयर कमांड के कमांडिंग इन चीफ रघुनाथ नांबियार ने किया हैं नांबियार ने अपने बयान में कहा कि ये सच है कि घने बादलों का राडार पर थोड़ा प्रभाव होता है। इस वजह से कई बार राडार सटीक जानकारी नहीं दे पाते हैं।’