
भोपाल | लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के और अपने ही विधायकों की नाराजगी करने के लिए प्रदेश मुखिया कमलनाथ अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं बताया जा रहा हैं की नाराज चल रहे विधायकों निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह ठाकुर और केदार सिंह डाबर भी उम्मीद जता रहे हैं कि उन्हें मंत्रिमंडल में स्थान मिलेगा। इसके साथ ही बसपा विधायक संजीव सिंह कुशवाह और सपा से राजेश शुक्ला को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की चर्चा है। इन विधायकों को कैबिनेट में शामिल न किए जाने की वजह उनके पहली बार विधायक चुना जाना बताया गया था। हालाकि मंत्रिमंडल विस्तार कब होगा, यह अभी तय नहीं है। कमल नाथ की टीम में अभी कुल 28 मंत्री हैं और नए विधायकों के जुड़ने के बाद इनकी संख्या में भी बिस्तर हो जायेगा