Wednesday, October 22

समुन्द्र के रास्ते भारत में घुसने की फिराक में हैं आईएसआईएस आतंवादी भारत में अलर्ट

नईदिल्ली | श्रीलंका में हुए सीरियल बम ब्लास्ट के बाद श्रीलंका अलर्ट मोड़ पर हैं श्रीलंका के ख़ुफ़िया विभाग ने भारत को एक अलर्ट भेजा हैं जिसके बाद भारत की सुरक्षा एजेंसी अलर्ट हो गई हैं , श्रीलंका ने अपने ख़ुफ़िया अलर्ट में कहा हैं की श्रीलंका से आईएसआईएस के कुछ आतंकी समुन्द्र के रास्ते भारत में प्रवेश करने वाले हैं इस अलर्ट के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने केरल पुलिस और तटरक्षक दलों को अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है. साथ ही मछली पकड़ने वालों को भी अलर्ट रहने के लिए कहा गया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि चौकसी बढ़ाने के लिए अलर्ट जारी करना सामान्य प्रक्रिया है, लेकिन इस बार हमें आतंकियों की संख्या तक बताई गई है। तटीय इलाकों में सभी संदिग्ध बोट पर नजर रखी जा रही है। वहीं, तटीय विभाग का कहना है कि उनके अफसर श्रीलंका अटैक और 23 मई को आतंकियों के बारे में अलर्ट मिलने के बाद से ही चौकन्ने हैं।