
कोलम्बो / श्रीलंका | श्रीलंका में पिछले दिंनो हुए आतंवादी हमले में करीब 250 से अधिक लोग मारे गए थे जिसके बाद श्रीलंका सरकार ने हमले में शामिल नेशनल तौहीद जमात के 40 से अधिक आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया था जिनकी जाँच सुरक्षा एजेन्सीया कर रही हैं बताया है रहा हैं की गिरफ्तार किये गए आतंकियों के खातों को सुरक्षा एजेंसियो ने सील कर दिया हैं पुलिस प्रवक्ता रुवान गुनसेकरा ने बताया कि गिरफ्तारी के समय संदिग्धों के कब्जे से जब्त किए गए 79,333 डॉलर के अलावा खातों में सीज की गई कुल राशि 7,59,335 डॉलर के अतिरिक्त थी। संदिग्धों से जुड़ी 30 मिलियन अमेरिकी डॉलर की संपत्ति की भी जांच शुरू की है। आईएसआईएस आतंकवादी समूह ने हमलों की जिम्मेदारी ली थी, लेकिन सरकार ने बम विस्फोटों के लिए स्थानीय आतंकी संगठन नेशनल तौहीद जमात को दोषी ठहराया था।इस बीच श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरिसेना ने सार्वजनिक सुरक्षा का हवाला देते हुए घातक विस्फोटों के मद्देनजर लगाए गए आपातकाल को महीने के लिए बढ़ा दिया है।