
नईदिल्ली | लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के बाद आज कांग्रेस की कार्यसमिति की बैठक जारी हैं बताया जा रहा हैं की राहुल गाँधी ने इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष पक्ष से इस्तीफा देने की पेशकाश की हैं जिस पर अभी मंथन चल रहा हैं कहा जा रहा हैं की पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राहुल गाँधी के इस्तीफे की मांग को ठुकरा दिया हैं, मनमोहन सिंह ने मांग को ठुकराते हुए कहा की हार जीत लगी रहती है, इस्तीफे की जरूरत नहीं है. लेकिन राहुल गाँधी इस्तीफा देने पर अड़े हैं बता दे की हाल ही में आये लोकसभा नतीजों में कांग्रेस को जबरदस्त झटका लगा है। जहां यूपीए के खाते में 85 सीटें जाती दिख रही थीं वहीं अकेली कांग्रेस सिर्फ 52 सीटों पर समिटकर रह गई। 17 राज्यों में तो कांग्रेस अपना खाता तक नहीं खोल पाई। इतना ही नहीं, खुद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिब ज्योतिरादित्य सिंधिया खुद भी अपने-अपने गढ़ों अमेठी और गुना से चुनाव हार गए। अभी तक कांग्रेस की तरफ हार की जिम्मेदारी लेते हुए कर्नाटक, उत्तरप्रदेश और ओडिशा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्षों ने इस्तीफा दे दिया है।
