Friday, October 24

अनियंत्रित होकर पलटी कार 4 की मौत 1 गंभीर रूप से घायल

बड़वानी | ग्राम टेमला थाना ठीकरी थाना क्षेत्र में आज एक भीषण सड़क दुर्घटना में 4 लोगो की मौत हो गयी हैं तो वही एक गंभीर रूप से घायल हैं घायल को इलाज के लिए अस्पताल पंहुचा दिया गया हैं बताया जा रहा हैं की अकोला महाराष्ट्र निवासी एक परिवार धार जिले में स्थित एक देवी के दर्शन करने के लिए निकले थे लेकिन देर रात से गाडी चालने के कारण कार चालक को अचानक से नींद का झोका आ गया जिससे ओह कार पर काबू नहीं कर पाया और कार अनियंत्रित होकर पलट गयी कार की रफ़्तार इतनी तेज थी के कार पलटी खाते हुए सड़क से नीचे उतर गयी और इस हादसे में 4 लोगो की मौके पर ही मौत हो गयी एबं एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया हैं घायल को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया हैं घटना स्थल पर पहची पुलिस ने बताया की कार में सवार भगवान (50) पिता भागवत वाघचोरे, वंदना (45) पति भगवान वाघचोरे, आकांशा (18) पिता भगवान वाघचोरे व संके त (22) पिता चंद्रकांत वाघचोरे सभी निवासी विरगांव थाना अकोला जिला अहमदनगर (महाराष्ट्र) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पीयुष (12) पिता भगवान वाघचोरे घायल हो गया घायल को इलाज के लिया अस्पताल में भर्ती किया गया हैं ।