Tuesday, September 23

बस ने मारी पीछे से टक्कर 2 की मौके पर मौत

धार| पुणे से इंदौर जा रही सिद्धि विनायक ट्रैवल्स की बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी पवन ट्रेवल्स की बस से जा टकराई बताया जा रहा हैं कि हादसे में 2 लोगो की मौके पर ही मौत हो गयी हैं,मृतकों की पहचान खंबा संगमनेर महाराष्ट्र निवासी पोपटलाल पिता बापू जी दातिर और नेत्रपाल पिता मान सिंह निवासी इंदौर रूप में हुयी हैं तो वही 15 लोगो के घायल होने की खबर हैं, घटना की जानकारी लगने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों की इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया हैं जहा उनका उपचार जारी हैं