
गंजबासौदा | 16688 नवयुवक एक्प्रेस को कुछ बदमाशो ने पवई स्टेशन के आउटर पर चैन पुलिंग कर ट्रेन में एक महिला का पर्स छीन कर भाग गए, चैन पुलिंग होने के कारण ट्रेन करीब 30 मिनिट तक आउटर पर खड़ी रही महिला ने पर्स चोरी की रिपोर्ट जीआरपी थाना भोपाल में दर्ज करवाई हैं वहा से भोपाल जीआरपी पुलिस ने आगे की जाँच विदिशा जीआरपी को सौप दी हैं
बताया का रहा हैं की यात्रा कर रही संगीता पत्नी जेके गणेश कुमार उम्र 40 साल का पर्स और मोबाइल लेकर भाग गए। महिला केरल के कुन्नूर जा रही थी। महिला के पर्स में 4 हजार रुपए रखे हुए थे। इसके अलावा बदमाशों ने रेलवे का सिग्नल सिस्टम फेल कर हमसफर एक्सप्रेस और गोंडवाना एक्सप्रेस को भी पवई स्टेशन के पास ही रोक लिया था। सिग्नल सिस्टम फेल होने के बाद इन दोनों ट्रेनों के रुकने से इनमें भी लूटपाट करने की घटना को अंजाम देने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। घटना की सूचना मिलने पर जीआरपी थाना प्रभारी मकसूद खान और आरपीएफ थाना प्रभारी मनीष पांडे ने अपने दल-बल के साथ मामले की जांच-पड़ताल की। जीआरपी थाना प्रभारी मकसूद खान ने बताया कि उन्होंने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की है। उनका कहना है कि स्टेशन मास्टर के अनुसार सिग्नल सिस्टम तकनीकी खराबी के कारण आटोमैटिक फेल हो गया था।