
नईदिल्ली | देश में लोकसभा चुनाव के चलते देश में बड़ी बड़ी पार्टिया एक दुसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही हैं लेकिन भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुये नवजोत सिंह सिद्धू और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर के बीच फिर ठन गई है. सिद्धू ने शुक्रवार को बिना नाम लिए अमरिंदर सिंह पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कुछ लोग कहते हैं सीटें न मिलीं तो इस्तीफा दे देंगे, लेकिन मैं कहता हूं कि अगर बेअदबी करने वालों पर कार्रवाई नहीं हुई तो मैं इस्तीफा दे दूंगा. सिद्दू का बयान ऐसे वक्त में आया है जब इससे एक दिन पहले कैप्शन अमरिंदर सिंह ने एक दिन पहले कहा था कि अगर लोकसभा चुनावों में पंजाब में कांग्रेस पार्टी अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है तो वह जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे देंगे. अमरिंदर ने कहा था कि सभी मंत्री और विधायक पार्टी के प्रदर्शन के लिए जिम्मेवार होंगे. कैप्टन ने कहा कि पार्टी आलाकमान का फैसला है कि लोकसभा चुनावों में पार्टी उम्मीदवारों की जीत या हार का पूरा श्रेय पार्टी के मंत्रियों और विधायकों को जाएगा. मैं इसकी जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हूं. हालांकि मुझे यकीन है कि कांग्रेस पंजाब में सभी लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेगी.