Tuesday, September 23

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई बस कई लोग झुलसे

दमोह|हिंडोरिया थाने के तानखेड़ी गांव में बरातियो को लेकर आई बस हाईटेंशन लाइन की चपेट में आगई जिससे बस में सवार कई बाराती करंट की चपेट में आगये और झुलस गए, मौके पर मौजूद लोगो ने किसी तरह से बस के अन्दर फसे यात्रियों को बस में से निकला और उन्हें अस्पताल पहुचाया जहा उनका इलाज चल रहा हैं घायलों में जगदीश पिता संतोष वैन 22, मोहित पिता धनीराम वैन 22, रोहित पिता धनीराम वैन 19, दीपक पिता सीताराम वैन 30 शामिल हैं। बस बेन समाज की शादी में जबलपुर से आई थी बस में 30 लोग सवार थे