Monday, September 22

नहाने गयी छात्रा की नदी में डूबने से मौत

विदिशा | कल रामघाट पर अपने परिवार के साथ बेतवा के रामघाट पर नहाने गयी डंडापुरा निवासी 16 वर्षीय शिवानी कुशवाह की नदी में डूबने से मौत हो गयी हैं वह घाट पर अपनी माँ और छोटी बहन के साथ आयी थी शिवानी अपनी बहन के साथ नदी में नहा रही थी के तभी उसका पेअर पैर फिसल गया वह मौजूद लोगो ने शिवानी को ढूंढ़ने की बहुत कोशिश की लेकिन वह नहीं मिली जिसके बाद वह मौजूद लोगो ने पुलिस को सुचना दी फिर होमगार्ड के गौताखोरों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद उसके शव को बाहर निकाला। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवानी घाट पर बैठकर नहा रही थी। इसी दौरान पत्थर पर काई होने से वह फिसलकर नदी में गिर गई। उसे बचाने के लिए छोटी बहन खुशबू ने उसका हाथ पकड़ा तो वह भी नदी में गिरने लगी तो मां ने उसका हाथ पकड़ा लेकिन यह दोनों भी नदी में जा गिरी। यह देख दूसरे तरफ नहा रहे दो युवक तेजी से तैरते हुए आए और डूबती हुए मां और बहन खुशबू को खींचकर बाहर निकाल लाए। शिवानी गहरे पानी में चली गई थी। इससे वह उसे नहीं ढूंढ नहीं सके। इसके बाद परिवार के लोगों को सूचना दी गई।