Monday, September 22

एयर स्ट्राइक में अपने ही साथियो को मार दिया

काबुल | अफगानिस्तान केदक्षिणी हेलमंद प्रांत में लश्कर गाह में तालिबान से हो रही लड़ाई में वहा की सेना ने अपने ही 20 साथियो को एयर स्ट्राइक में धोके से मार दिया इस एयर स्ट्राइक में 20 लोगो की मौत हो गयी हैं जबकि 14 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस मामले में अधिकारियो को कहना हैं कीहवाई हमले की जांच की जा रही है। वहीं, तालिबान के एक बयान में दावा किया गया था कि इस एयर स्ट्राइक के पीछे अमेरिकी सेना का हाथ था। काबुल में अमेरिकी सेना से जब इस बारे में सवाल किया गया तो वहां से भी कोई तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली । बता दे कि अमेरिकी सेना नियमित रूप से अफगान सैनिकों की मदद करती रहती है।