कलकत्ता| बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की रैली में हुयी हिंसा के बाद चुनाव आयोग ने प.बंगाल में एक दिन पहले चुनाव प्रसार पर रोक लगा दी थी ताकी मतदान शांतिपूर्ण हो सके लेकिन बीजेपी और तृणमूल के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा हैं कल रात दमदम से भाजपा प्रत्याशी समिक भट्टाचार्य और पार्टी नेता मुकुल रॉय की गाड़ी पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। हालांकि, जिस वक्त घटना हुई, तब समिक और मुकुल गाड़ी में मौजूद नहीं थे।
बता दे कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान हिंसा भड़की थी। पथराव और आगजनी हुई। ईश्वरचंद्र विद्यासागर की मूर्ति तोड़ दी गई। बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाह ने कहा कि हम शांति से रोड शो निकाल रहे थे, लेकिन तीन हमले हुए। अगर सीआरपीएफ न होती तो मेरा बचकर आना नामुमकिन था। इसके बाद तृणमूल सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा- शाह बंगाल में बाहर से गुंडे लेकर आए थे। छात्रों ने शाह को पोस्टर और काले झंडे दिखाए थे। यह लोकतांत्रिक विरोध था। भाजपा वालों ने ही पत्थर फेंके।