Tuesday, September 23

जैश-ए-मोहमद ले टॉप कमांडर को सेना ने किया ढेर

जम्मूकश्मीर | 2017 में हुए लेथपोरा हमले के मास्टरमाइंड और जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर खालिद समेत 3 अन्य आतंकवादियों को आज सुरक्षावलों ने मर गिराया हैं इस मुठभेड़ में सेना के दो जवान सहित तीन लोग घायल भी हुए हैं. मुठभेड़ के बाद झड़पों और प्रदर्शनों के कारण पुलवामा में सुरक्षा के लिहाज से कर्फ्यू लगा दिया गया है. साथ ही मोबाइल और इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है. तो दूसरी और घायल सैनिको का इलाज सेना के 92 बेस अस्पताल में चल रहा हैं बता दे कि जैश संगठन का टॉप कमांडर खालिद भाई 2017 में लेथपोरा में सीआरपीएफ कैंप पर हुए फिदायीन हमले में शामिल था. इस हमले में पांच सीआरपीएफ के जवान शहीद हुए थे. खालिद को हमले का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है. पुलिस ने कहा इस इलाके में आतंकवादियों के होने की सूचना के बाद मुठभेड़ शुरू हुई. पुलिस ने कहा कि पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम पर छुपाए आतंकियों ने तब गोलीबारी की, जबकि दलीपोरा गांव में एक घर को घेरा गया और तलाशी अभिया शुरू किया गया था.