नईदिल्ली | दो दिन पहले बंगाल में हुए हिंसा के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने प.बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी को जिम्मेदार ठहराया हैं अमित शाह ने एक टीवी चैनल को आपना इंटरव्यू देते हुए कहा कि बंगाल में ममता बनर्जी सरकार ने हिंसा को बढ़ावा दिया है. जबकि हम प्रचार के जरिए विपक्ष पर हमला करते हैं. उन्होंने दावा किया कि बंगाल में ममता राज में हमारे करीब 60 कार्यकर्ताओं को मारा गया. राज्य की कानून व्यवस्था की बात करते हुए अमित शाह ने कहा कि लॉ एंड ऑर्डर देखना राज्य सरकार का काम है. राज्य सरकार पर दोष मढ़ते हुए अमित शाह ने कहा कि बंगाल सरकार ने मेरे हेलिकॉप्टर को उतरने नहीं दिया, जबकि अन्य राज्यों में ऐसा नहीं हुआ. अन्य नेता भी लगातार प्रचार कर रहे हैं. लेकिन अन्य राज्यों में किसी तरह की हिंसा नहीं हुई तो सिर्फ बंगाल में ही हिंसा क्यों हो रही है. क्योंकि ममता का शासन वहां पर है. ममता हिंसा के जरिए विपक्षियों की आवाज बंद कराना चाहती हैं