बरेली/रायसेन | बरेली थाना अंतर्गत घाट सेमरी गांव में एक ब्यक्ति ने आपसी विवाद के चलते अपने ही परिवार वालो की गोली मारकर हत्या कर दी हैं मृतकों में आरोपी की पत्नी,पिता और उसकी माँ शामिल है इस घटना मेंआरोपी ने अपने सात साल के बेटे की भी हत्या कोशिश की, जिसमे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया हैं उसे उपचार के लिए रेफर किया गया, परिवार की हत्या करने के बाद आरोपी फरार हो गया हैं पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए रायसेन के जिला अस्पताल में भेज दिया हैं इस मामले में पुलिस ने बताया आरोपी जितेंद्र पुरवईया पत्नी सुनीता से विवाद के बाद मारपीट कर रहा था। उसी दौरान उसका छोटा भाई और माता-पिता बेटे बहू के बीच बचाव में आये तो आरोपी ने सभी को पहले कुल्हाड़ी मारकर घायल किया उसके बाद गोली मार दी। फरार होने से पहले उसने अपने सात साल के बेटे पर भी हमला किया। सभी को मरा समझ आरोपी घर से भाग गया। पुलिस का कहना है कि आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति का है