रायसेन | कल बाड़ी के पास एक बस चाय की दूकान में घुस गयी थी जिसमे 3 लोगो के दबे होने की जानकारी थी लेकिन सुबह होते होते पता चला की बस के नीचे 3 लोग नहीं वल्कि 6 लोग दबे हुए हैं उन दावे हुए लोगो में से एक ब्यक्ति बहार की गुहार बार बार लोगो से कर रहा था लेकिन अँधेरा ज्यादा होने और निकलने के लिए कोई साधन न होने के कारण युवक को देर रात तक नहीं निकला जा सका कुछ समय बाद घटनास्थल पर जेसीबी को बुलवाकर बस को ऊंचा उठाबाया गया ताकि नीचे फंसे लोगों काे बाहर निकाला जा सका, तब तक बस के नीचे दबे दो लोगों ने दम तोड़ दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल चार लोगों को एंबुलेंस से बाड़ी और बरेली के अस्पताल रवाना किया गया। यहां पर उनका प्राथमिक उपचार कराने के बाद भोपाल रेफर कर दिया गया। बता दे की कल भोपाल से डिंडोरी जा रही न्यू स्टार की बस क्रमांक एमपी 33 पीयू 9090 सोमवार की रात 10.30 बजे सिरवारा मोड़ पर अनियंत्रित होकर बाइक को रौंदती हुई टपरे नुमा चाय की दुकान में घुस गई थी ।