कोर्ट की फटकार, सरकार लाचार:देश की अदालतों ने सरकार को हत्यारा से लेकर शुतुरमुर्ग तक कह डाला, पिछले 15 दिनों में दसियों बार सरकार को झेलनी पड़ी शर्मिंदगी
भारत कोरोना के कहर से जूझ रहा है। ऑक्सीजन की कमी से सांसें टूट रही हैं, अस्पतालों में बेड की मारामारी है। लोग अस्पतालों के बाहर और सड़कों पर दम तोड़ रहे हैं। सरकार लाचार है, बेबस है, उसकी तमाम कोशिशों और दावों के बाद भी न तो मौत की रफ्तार कम हो रही है, न ही लोगों को बुनियादी सुविधाएं मिल पा रही हैं। आलम यह है कि अब कोरोना की जंग में सुप्रीम कोर्ट और अलग-अलग राज्यों के हाईकोर्ट को उतरना पड़ा है। पिछले एक महीने में ऐसे दसियों मौके आए, जब कोरोना से हो रही मौतों को लेकर कोर्ट ने केंद्र सरकार को जमकर फटकार लगाई। कोर्ट ने वह सब कह दिया, जो शायद इससे पहले किसी भी सरकार को न सुनना पड़ा हो। आइए एक-एक करके जानते हैं कि कब किस कोर्ट ने क्या कहा...
पहले बात सुप्रीम कोर्ट की करते हैं...
तारीख 5 मई 2021 : ऑक्सीजन की कमी से जानें जा रही हैं
दिल्ली में ऑक्सीजन की सप्लाई की देखरेख कर रहे केंद्रीय ...