दूर बैठे दुश्मन को ध्वस्त कर देगा रॉकेट, पोखरण में हुआ सफल परीक्षण
नर्मदापुरम आयुध निर्माणी इटारसी ने अधिक दूरी तक मार करने वाला एडवांस पिनाका मार्क-1 रॉकेट बनाया है। यह रॉकेट अब अधिक दूरी तक पहुंचकर दुश्मन और उसके ठिकानों को ध्वस्त कर सकेगा। रॉकेट का पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज (पीएफएफआर) में सत्यापन परीक्षण किया गया।
आयुध निर्माणी इटारसी (Ordinance Factory Itarsi) के पीआरओ गिरीश पाल ने बताया कि आयुध निर्माणी इटारसी, म्यूनिशंस इंडिया लिमिटेड के तत्वावधान में प्रमुख प्रणोदक निर्माणी है। ओएफआई वर्तमान में पिनाका मार्क-1 रॉकेट का निर्माण काट्र्रिज लोडेड तकनीक के माध्यम से कर रहा है। परीक्षण के दौरान 18 उन्नत रेंज के रॉकेटों को चार अलग-अलग रेंजों में दागा गया। परीक्षण 100 प्रतिशत सफल रहा।
एडवांस पिनाका रॉकेट की खासियत
एडवांस पिनाका मार्क-1 रॉकेट अब 35 दिन में बनकर तैयार हो सकेगा। जिसकी मारक क्षमता 45 किमी तक बढ़ा दी गई है। जबकि पिनाका मार्क-1 र...










