Thursday, October 2

145 ट्रेनें कैंसिल, रेलवे स्टेशन जाने से पहले चेक कर लें अपनी ट्रेन का स्टेटस

भोपाल। अगर आप आज ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो आपके लिए एक लेटेस्ट अपडेट है। दरअसल, भारतीय रेल ने देशभर में डिपार्चर होने वाली 145 ट्रेनों को कैंसिल (cancelled trains today) कर दिया है। रद्द हुई इन ट्रेनों (Train Cancelled Today) में बड़ी संख्या में पैसेंजर, मेल, और एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। अलग-अलग कारण से रेलवे को कुछ ट्रेनों को डायवर्ट (Divert Train List), रिशिड्यूल (Reschedule Train List) और कैंसिल (Cancel Train List) किया है। इससे लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। वहीं यहां पर हम आपको भोपाल रेल मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों के बारे में बताने जा रहे हैं।

भोपाल मण्डल से गुजरने वाली गाड़ी संख्या 20843/ 20844 बिलासपुर-भगत की कोठी-बिलासपुर द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 20845/ 20846 बिलासपुर-बीकानेर-बिलासपुर द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेनों की निरस्तीकरण अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

● गाड़ी संख्या 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 11 एवं 12 जुलाई को अपने प्रारंभिक स्टेशन बिलासपुर से रद्द रहेगी।

● गाड़ी संख्या 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 14 एवं 16 जुलाई को अपने प्रारंभिक स्टेशन भगत की कोठी से रद्द रहेगी।

● गाड़ी संख्या 20845 बिलासपुर-बीकानेर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 14 एवं 16 जुलाई को अपने प्रारंभिक स्टेशन बिलासपुर से रद्द रहेगी।

● गाड़ी संख्या 20846 बीकानेर-बिलासपुर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 17 एवं 19 जुलाई को अपने प्रारम्भिक स्टेशन बीकानेर से रद्द रहेगी।

भोपाल बिलासपुर एक्सप्रेस भी रद्द

भोपाल मण्डल से प्रारंभ, समाप्त होने वाली गाड़ी रानी कमलापति-संत्रागाछी साप्ताहिक एक्सप्रेस एवं भोपाल-बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस का निरस्तीकरण अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति-संत्रागाछी साप्ताहिक एक्सप्रेस 13 जुलाई को तथा गाड़ी संख्या 22170 संत्रागाछी-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस 14 जुलाई को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 18235/18236 भोपाल-बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 10 से 16 जुलाई तक दोनों दिशाओं में अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।