Friday, October 3

केरल-उत्तराखंड सहित कई राज्यों में होगी भारी बारिश, गुजरात में NDRF की टीमें तैनात

देश के कई हिस्सों में लगातार बारिश का दौर जारी है। कई जगह बारिश इतनी तेज है कि नदी-नाले लबालब बह रहे हैं। सड़कों पर पानी जमा हो चुका है। मूसलाधार बारिश ने बाढ़ जैसी स्थिति पैदा कर दी थी। कई दिनों तक जीवन अस्त-व्यस्त रहा था। वहीं, गुजरात में एनडीआरएफ की आधा दर्जन टीमों को तैनात किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आज दिल्ली-NCR, छत्तीसगढ़, ओडिशा समेत कई अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया, दिल्ली में 6 और 7 जुलाई को दिल्ली में तेज बारिश हो सकती है। IMD ने भारी वर्षा से अति भारी बारिश को लेकर कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

दिल्ली और हरियाणा में आज बारिश की संभावना
देश की राजधानी दिल्ली और हरियाणा में आज तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया, दिल्ली में बादल छाए रहने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की भी संभावना है। 6 और 7 जुलाई को दिल्ली में तेज बारिश हो सकती है। झमाझम बारिश होने के बाद दिन और रात के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। मौसम विभाग ने आने वाले दो से तीन दिनों तक हरियाणा के 11 जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार वाली हवाएं चलने और तेज बरसात का अलर्ट जारी किया है।

उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी
उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने देहरादून में भारी बारिश और बादल फटने तक की चेतावनी जारी की है। सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट पर रहने को कहा है। मौसम विभाग की देहरादून, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है।

गुजरात में NDRF की टीमें तैनात
गुजरात में आने वाले पांच दिनों में मौसम विभाग की और से भारी बारिश की संभावना जताई गई है। सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में एनडीआरएफ की 6 टीमों को तैनात किया गया है। मौसम विभाग ने सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में रेड अलर्ट जारी कर किया है। इसके अलावा मध्य गुजरात और उत्तर गुजरात में भी बारिश होने की संभावना है।

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, बिहार, झारखंड, असम, मेघालय, उत्तराखंड और मेघालय में भारी बारिश होगी। वहीं दिल्ली-NCR, छत्तीसगढ़, ओडिशा, यूपी, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान समते कई अलग-अलग जगहों पर बारिश होने की संभावना है। IMD के अनुसार गोवा, जम्मू-कश्मीर, छत्तीसगढ़, कोंकण, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, पूर्वी गुजरात, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश का पुर्वानुमान लगाया है।