भोपाल में 300 सर्जन ने लाइव देखे विदिशा मेडिकल कॉलेज में हुए हर्निया ऑपरेशन
विदिशा. अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय तथा हर्निया सोसायटी ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में विदिशा मेडिकल कॉलेज के ही ऑपरेशन थिएटर में हर्निया सिंपोजियम का आयोजन हुआ। जिसे भोपाल के जहांनुमा पैलेस में एक साथ देश के 300 सर्जन ने लाइव देखा। ये सर्जन लाइव ऑपरेटिव वर्कशाप में शामिल होने आए थे। खास बात यह थी कि ऑपरेटिव सर्जन कैमरे और माइक के सामने लाइव विदिशा में ऑपरेशन कर रहे थे जिसके देखकर भोपाल में बैठे तीन सौ से ज्यादा मशहूर सर्जन देख भी रहे थे और अपनी जिज्ञासाओं पर सवाल भी पूछ रहे थे, जिनका समाधान ऑपरेशन करने वाले सर्जन उसी समय करते जा रहे थे। ऑपरेटिव सर्जन ऑपरेशन करते समय यह भी बताते जा रहे थे कि वे क्या कर रहे हैं, क्यों कर रहे हैं, इसमें क्या जटिलता है, क्या परेशानी है। इस पर दूसरे सर्जन उनसे सवाल भी खूब कर रहे थे। इस दौरान विदिशा के ऑपरेशन थिएटर में 7 ऑपरेशन लेप्रोस्को...










