Tuesday, September 30

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले कांग्रेस नेता आनंद शर्मा! भाजपा में होंगे शामिल?

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के बीच मुलाकात को लेकर खबरे आ रही थी, जिसे खारिज करते हुए कहा कि मैं इस अफवाह को सम्मानित करूंगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हमारे राजनीतिक दल भले ही अलग-अलग हैं, लेकिन हम और जेपी नड्डा मिलते रहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि जे.पी.नड्डा और मैं तो एक ही प्रदेश (हिमाचल प्रदेश) से हैं और एक ही विश्वविद्यालय के छात्र रहे हैं। हमारे बीच सामाजिक और पारिवारिक संबंध भी है।

वहीं दोनों के बीच मुलाकात को लेकर कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि अगर मुझे उनसे मिलना ही होगा तो मैं खुलकर जाउंगा। इसमें कोई बड़ी बात नहीं है, हम दोनों भले ही अलग-अलग पार्टी से ताल्लुक रखते हैं। हम दोनों के बीच वैचारिक मतभेद भी हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हमारे बीच कोई व्यक्तिगत विभाजन है।
भाजपा में शामिल होंगे कांग्रेस नेता आनंद शर्मा!
कांग्रेस नेता आनंद शर्मा और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के बीच मुलाकात की खबरों के बाद कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज हो हैं। हालांकि मुलाकात की खबरों का खंडन कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने किया है, लेकिन इस तरह की खबरों से अटकलों का दौर शुरू हो जाता है।
G23 ग्रुप का हिस्सा हैं आनंद शर्मा
23 अगस्त 2020 को सोनिया गांधी को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पार्टी के 23 वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि नेतृत्व की अनिश्चितता और पार्टी के उतार-चढ़ाव ने कांग्रेस को कमजोर कर दिया है। इसके साथ ही कार्यकर्ताओं का मनोबल गिरा है। G23 ग्रुप ने नेताओं ने कांग्रेस कार्यसमिति सहित सभी स्तरों में चुनाव कराने पर जोर दिया था। इन 23 नेताओं में कपिल सिब्बल का नाम भी शामिल था जो अब कांग्रेस छोड़ चुके हैं।