Tuesday, September 30

नवनियुक्त शिक्षकों की होगी इन 275 स्कूलों में होगी पदस्थापना, आया नया आदेश

भोपाल. सीएम राइज योजना के तहत पहले चरण में खोले गए 370 स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति अब किसी भी तरह से करने के लिए तरह-तरह के फॉर्मूले और विकल्प तलाशे जा रहे हैं। इस चुनौती का समाधान निकालने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग अब पूर्व में तय किए गए नियम-कायदे भी ताक पर रखने में गुरेज नहीं कर रहा है।

इसी कड़ी में लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआइ) ने 8 जुलाई को निर्देश जारी किए हैं कि 275 सीएम राइज विद्यालयों में खाली पदों को अब नवनियुक्त उच्च माध्यमिक और माध्यमिक शिक्षकों से भरा जाएगा। इसकी प्रक्रिया भी च्वॉइस फिलिंग से ही की जाएगी।

मप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा-2018 से चयनित और नवनियुक्त शिक्षकों की सीएम राइज स्कूलों में पदस्थापना के लिए 8 से 13 जुलाई के बीच विमर्श पोर्टल पर प्रक्रिया की जाएगी। पोर्टल पर विद्यालयों में खाली पदों की जानकारी देखकर आवेदन करना है।

इच्छुक शिक्षकों को ही मिलेगा मौका

डी पीआइ ने अपने निर्देश में स्पष्ट किया है कि उक्त स्कूलों में काम करने के इच्छुक होने पर ही विकल्प चयन यानी च्वॉइस फिलिंग की प्रक्रिया में शामिल होना है। च्वॉइस फिलिंग के आधार पर पदस्थापना का दावा नहीं किया जा सकता, उसके लिए पात्रता परीक्षा की मेरिट रैंक को लागू किया जाएगा।

आपको बतादें कि प्रदेश में शिक्षा का स्तर बेहतर बनाने के लिए सैंकड़ों सीएम राइज स्कूल खोले जा रहे हैं, इन स्कूलों में प्राइवेट स्कूलों की तरह सुविधाओं के साथ ही बच्चों को हिंदी और इंग्लिश मीडियम में पढ़ाया जाएगा, शिक्षकों को ट्रेनिंग भी दी जाएगी, ताकि वे बच्चों को बेहतर तरीके से पढ़ा सकें, चूंकि जहां जहां शिक्षकों की कमी है, वहीं पर अब नवनियुक्ति शिक्षकों को पदस्थापना दी जाएगी।