पीएम मोदी ने राष्ट्रमंडल खेलों में जाने वाले खिलाड़ियों को किया प्रोत्साहित, कहा- ‘कोई नहीं टक्कर में क्यों पड़े हो चक्कर में’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को इंग्लैंड के बर्मिंघम में 28 जुलाई से शुरू हो रहे कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए जाने वाले भारतीय खिलाड़ियों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को अपने अंदाज में प्रोत्साहित भी किया। भारत का 322 सदस्यों का दल जल्द ही बर्मिंघम के लिए रवाना होगा। इससे पहले पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए खिलाड़ियों से रूबरू हुए। प्रधानमंत्री ने बातचीत के साथ ही खिलाड़ियों का हौसला भी बढ़ाया है। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा- 'कोई नहीं है टक्कर में, क्यों पड़े हो चक्कर में।' पीएम मोदी ने कहा, 'मौजूदा समय भारतीय खेलों के इतिहास का एक तरह से सबसे महत्वपूर्ण कालखंड है। आप जैसे खिलाड़ियों का हौसला भी बुलंद है, ट्रेनिंग भी बेहतर हो रही है और खेल के प्रति देश में माहौल भी जबरदस्त है।
दरअसल ये पहली बार नहीं जब पीएम मोदी ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की ...










