15 की स्पीड से चल रही सभी ट्रेनें, हजारों यात्रियों की जान को जोखिम, प्रदेश के बड़े रेलवे स्टेशन हादसे की आहट
इटारसी. मध्यप्रदेश के एक बड़े रेलवे स्टेशन के हालात काफी दयनीय हो चुके हैं, रेलवे ट्रेक की मरम्मत नहीं होने के कारण हरदम हादसे का भय बना रहता है, इसी कारण ट्रेनों की स्पीड भी पहले से कम कर दी गई है, ऐसे में हमेशा ये भय भी बना रहता है कि कहीं ट्रेन पटरी से उतर न जाए, अगर ऐसा हुआ तो एमपी में बड़ा हादसा हो सकता है।
इटारसी स्टेशन के प्लेटफॉर्मो के एप्रान और स्लीपॉट कई जगह से जर्जर हो गए हैं। ब्लॉक न मिलने के कारण रेलवे इनकी मरम्मत नहीं कर पा रही है। चार साल पहले भी केवल प्लेटफॉर्म एक के स्लीपॉट और एप्रान बदले गए थे, मगर अब दो, तीन, चार और पांच प्लेटफॉर्म के एप्रॉन टूट चुके हैं। ऐसे में ३0 की गति से आने वाली ट्रेनों को 10-15 की गति से काशन ऑर्डर से लाना पड़ रहा है। एप्रॉन और स्लीपॉट टूटने से रेलवे को इनकी सफाई करने में परेशानी हो रही है। वहीं गंदा पानी भरने से लकड़ी के स्लीपॉट खराब हो रहे ...










