AI का दिखा असर, IIT के 38% छात्रों को नहीं मिला प्लेसमेंट, बढ़ रही बेरोजगारी
                    सबसे बेहतर कैंपस प्लेसमेंट की चर्चा होने पर सबसे पहले इंडियन इस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ((IIT) का नाम ही जहन में आता है। इन संस्थानों में प्रवेश के लिए छात्रों में भारी मारा-मारी इसीलिए है, क्योंकि यहां से पास होने पर छात्रों को रोजगार के लिए एक दिन भी नहीं बैठना होता। यहां डिग्री हाथ में आने से पहले रोजगार छात्रों के हाथ में होता है। आइआइटी कानपुर (IIT Kanpur) के एक पूर्व छात्र धीरज सिंह के आरटीआइ(RTI) से जुटाए गए आंकड़ों पर भरोसा करें तो 2023-24 में देश के कुल 23 आइआइटी संस्थानों के 38 फीसदी छात्रों यानी करीब एक तिहाई छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट (Campus Placement) नहीं मिला। जिनकी कुल संख्या करीब 7000 बैठती है। आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले तीन सालों से प्लेसमेंट नहीं पा सकने वाले छात्रों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। गौरतलब है कि, देश के टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों की इस बेरोजगारी को बिरला इंस...                
                
            









