जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर ( Pandit Pradeep Mishra ) में बुधवार से रुद्राक्ष वितरण (pradeep mishra rudraksh vitran) किया जाएगा। यह 50 लाख से अधिक रुद्राक्ष शिवमहापुरण के दौरान अभिमंत्रित किए गए थे। रुद्राक्ष वितरण के लिए 9 काउंटर बनाए गए हैं। सभी काउंटर से निरंतर लाइन लगाकर रुद्राक्ष का वितरण किया जाएगा। पंडित प्रदीप मिश्रा ने मंगलवार को अपने भांजे समीर शुक्ला, भाई विनय मिश्रा के साथ रुद्राक्ष वितरण स्थल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
तैनात किया गया पुलिस बल
कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में 9 काउंटरो से क्रम अनुसार श्रद्धालुओं को रुद्राक्ष का वितरण किया जाएगा। श्रद्धालु लंबे समय से धाम के रुद्राक्ष की प्रतिक्षा कर रहे थे। समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि जिला प्रशासन ने यहां पुलिस बल तैनात किया है। कुबेरेश्वरधाम पर पर्याप्त पार्किंग के इंतजाम किए गए हैं। बैरिकेड़िग लगाए गए हैं।