जिला प्रतिभाओं का खजाना:विश्व रिकाॅर्ड बनाने वाली श्वेता नेमा सहित 15 प्रतिभाशाली बच्चे सम्मानित
विदिशा विधानसभा क्षेत्र में एक से बढ़कर एक प्रतिभाएं हैं। विदिशा प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का खजाना है। यह बात विधायक शशांक भार्गव ने कही। वे गुरुवार को यहां अपने जन्म दिवस के मौके पर प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह में बोल रहे थे। छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने हुए विधायक शशांक भार्गव ने कहा कि विदिशा विधानसभा क्षेत्र और पूरा जिला प्रतिभाओं का खजाना है। इस वर्ष जिन बच्चों ने वार्षिक परीक्षाओं, प्रतियोगी परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपने परिवार और शहर का नाम भी राष्ट्र के पटल पर पहुंचाया है। हम सभी को गौरवान्वित किया है। इस मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष निशंक जैन ने कहा कि विधायक शशांक भार्गव का शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष योगदान है।
कोरोना काल में भी विधायक द्वारा स्वीकृत किए गए कार्य स्वागत योग्य व अनुकरणी हैं। विधायक भार्गव के निवास पर श...










