Wednesday, September 24

कांग्रेसियों का बरसते पानी में सड़क सत्याग्रह:नीमताल चौराहा पर एक ट्राॅली चूरी मंगाकर भरे सड़क के गड्‌ढे

बरसते पानी में हाथों में फावड़े और तगाड़ी लेकर कांग्रेसियों ने नीमताल गांधी चौक के गड्ढों को गिट्टी की चूरी से भरा। कांग्रेस ने सड़क सत्याग्रह के तहत प्रदर्शन कर प्रशासन का विरोध जताया। इन कांग्रेसियों ने करीब एक घंटे तक यह प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने करीब एक ट्राली चूरी मंगाई थी।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि पूरे शहर की सड़कें खुदी पड़ी हैं। सड़कों पर गड्ढे ज्यादा सड़क कम हैं। खराब सड़कों की वजह से शहर में लोग एवं बच्चे प्रतिदिन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। देवेंद्र राठौर ने बताया कि इस सड़क सत्याग्रह के जरिए नगर पालिका प्रशासन से सड़कों पर गड्ढे शीघ्र भरे जाने की मांग की है। कांग्रेस नेता आनंद प्रताप सिंह और राजकुमार पासी ने कहा कि यदि यदि तीन दिन में सड़कों पर गड्ढे नहीं भरे गए तो कांग्रेस अपने सड़क सत्याग्रह कर शहर की अन्य सड़कों गड्ढे भरेगी।