Tuesday, September 23

एडमिशन की तैयारी शुरू:12वीं का रिजल्ट आने के बाद अब कॉलेज में ऑनलाइन एडमिशन शुरू

कक्षा 12वीं का रिजल्ट आने के बाद कॉलेजों में एडमिशन की तैयारी शुरू हो गई है। यूजी और पीजी प्रथम सेमेस्टर की प्रवेश प्रक्रिया एक अगस्त से शुरू हो गई है। एडमिशन के दो चरण और तीसरा चरण कॉलेज लेवल काउंसलिंग का होगा। इस बार प्रवेश प्रक्रिया के अलावा दस्तावेजों का सत्यापन भी ऑनलाइन होगा।

प्रथम चरण 1 से 25 अगस्त तक चलेगा। वहीं कॉलेजों में पढ़ाई एक सितंबर से शुरू होगी। उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेज में यूजी प्रथम सेमेस्टर तथा पीजी प्रथम सेमेस्टर की प्रवेश प्रक्रिया एक साथ चलेगी। तीन चरणों में होने वाली प्रक्रिया में प्रथम चरण 1 से 25 अगस्त, दूसरा चरण 27 अगस्त से 14 सितंबर तथा सीएलसी चरण 14 से 30 सितंबर तक चलेगा।