वर्ल्ड इकोनॉमी फोरम में मोदी:दावोस एजेंडा समिट को संबोधित करेंगे PM; दुनियाभर के 400 से ज्यादा टॉप इंडस्ट्री लीडर्स भी शामिल होंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की ऑनलाइन दावोस एजेंडा समिट को संबोधित करेंगे। वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भारत की रिफॉर्म ट्रैजेक्टरी और टैक्नोलॉजी के बढ़ते इस्तेमाल जैसे मुद्दों पर अपनी बात रखेंगे। इस दौरान दुनियाभर के 400 से ज्यादा टॉप इंडस्ट्री लीडर्स भी मौजूद रहेंगे। मोदी कुछ CEOs से बात भी कर सकते हैं।
ये कर चुके संबोधित
शी जिनपिंग, चीन के राष्ट्रपतिएंजेला मर्केल, जर्मन चांसलरब्लादिमीर पुतिन, रूसी राष्ट्रपतिइमैनुएल मैंक्रॉ, फ्रांस के राष्ट्रपतिबेंजामिन नेतन्याहू, इजराइल के प्रधानमंत्री
बाइडेन और जॉनसन हिस्सा नहीं ले रहेफोरम के मुताबिक, समिट की शुरुआत 24 जनवरी को हुई थी। 29 जनवरी तक चलने वाले इस इवेंट में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन हिस्सा नहीं ले रहे हैं।
दिग्गज कारोबारी भी हिस्सा लेंगेइसमें देश के प्रम...