हर्षद अरोड़ा उर्फ आलोक घर पर रहकर ले रहे हैं नये अनुभव का मज़ा
टेलीविजन कलाकार शो को आगे बढ़ाते रहने के लिये अपनी व्यस्तताओं के साथ हमेशा ही अपने फैन्स का मनोरंजन करते नज़र आते हैं। पिछले दो महीने से घर पर रहें और सुरक्षित रहें के मंत्र का पालन करते हुए, कलाकार घर पर अपने समय का बेहतर सदुपयोग कर रहे हैं। ऐसा ही कुछ कर रहे हैं, सोनी सब के ‘तेरा क्या होगा आलिया’ के बेहद काबिल एक्टर हर्षद अरोड़ा। वह अपनी पाककला को निखार रहे हैं और अपनी पालतू बिल्ली के साथ वक्त बिता रहे हैं। हाल ही में उन्होंने इस बिल्ली की जान बचायी थी। घर पर रहने और बिल्ली की जान बचाने के अपने अनुभव के बारे में बताते हुए हर्षद कहते हैं, ‘’ इस दौरान मेरे साथ सबसे अच्छी चीज ये हुई कि मैंने एक बिल्ली की जान बचायी और उसे एडॉप्ट कर लिया। जब वह मुझे मिली थी तो बहुत ही बुरी हालत में थी, लेकिन उसे घर लाने और उसकी देखभाल करने का अनुभव बहुत ही अच्छा था। मैं उसके साथ खेलने में काफी व...