उत्तराखंड का नया CM कौन:देहरादून में भाजपा विधायक दल की बैठक थोड़ी देर में; बीते दिन त्रिवेंद्र सिंह ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा था
उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री को चुनने के लिए थोड़ी देर में राजधानी देहरादून में भाजपा के विधायक दल की बैठक होगी। इसमें उत्तराखंड से चुने गए भाजपा के लोकसभा और राज्यसभा सांसद भी मौजूद रहेंगे। केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर भाजपा के उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और राज्य के प्रभारी दुष्यंत गौतम देहरादून पहुंच गए हैं।
सूत्रों की मानें, तो CM पद दावेदार माने जा रहे भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी अभी दिल्ली में ही हैं और उनका देहरादून आने का कोई कार्यक्रम नहीं है। राज्य में पिछले 3 दिन से जारी सियासी उठापटक के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को अपना इस्तीफा सौंप दिया था। राज्यपाल ने उनका इस्तीफा स्वीकार करते हुए नए CM की नियुक्ति तक पद पर बने रहने को कहा है।
...