BJP सांसद के बयान पर सियासत: लालू यादव ने बताया चिंताजनक वहीं, तेजप्रताप ने मांगा इस्तीफा
संसद के विशेष सत्र के दौरान भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के बसपा सांसद दानिश अली को लेकर दिए गए विवादित बयान पर अब राजनीति तेज होती जा रही है। पहले तो विपक्ष के सांसदों ने संसद में ही भाजपा सांसद और सरकार को घेरा और अब यूपी-बिहार समेत कई राज्यों के नेताओं ने सरकार को घेरा है, आइए जानते है किसने क्या कहा?
यह अमृतकाल नहीं बल्कि विषकाल
रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू यादव ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि प्रधानमंत्री ने देश की समृद्ध संसदीय परंपराओं के विरुद्ध ऐसी विकृत सामाजिक राजनीतिक संस्कृति को जन्म दिया है, जिसमें इनकी एक सांसद राष्ट्रपिता गांधी जी के हत्यारे आतंकवादी का महिमा मंडन करती हैं।
PM के इशारे पर एक बीजेपी सांसद पार्लियामेंट के अंदर विपक्ष के एक सांसद के लिए जिस अमर्यादित, असंसदीय और तुच्छ भाषा का प्रयोग कर रहा है, वह घोर आपत्त...










