कराची में मारा गया CRPF काफिले पर हमले का मास्टरमाइंड
पाकिस्तान के कराची में भारत विरोधी एक और आतंकी को मार गिराया गया। लश्कर-ए-तैयबा का यह आतंकी पंपोर में हुए सीआरपीएफ काफिले पर हमले का मास्टरमाइंड था। इस हमले में सीआरपीएफ के आठ जवान शहीद हो गए थे और 22 जवान बहुत ही ज्यादा जख्मी हो गए थे। 2016 में हुए इस हमले को पुलवामा की टेस्टिंग माना गया था। लश्कर-ए-तैयबा के इस आतंकी का नाम अदनान अहमद उर्फ हंजला अदनान था। इसे अब 72 हूरों के पास अज्ञात हमलावरों ने पहुंचा दिया है।
लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी हंजला अदनान 2015 में बीएसएफ के काफिले पर भी एक हमला कराया था। उधमपुर में हुए इस हमले में बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गए थे। 13 जवान बुरी तरह से जख्मी हो गए थे। इस हमले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने की थी। 6 अगस्त 2015 को इसकी चार्जशीट पेश कर दी थी। इसमें में हंजला के कई कारनामों का पता चला था। हंजला पाकिस्तान से ही बैठकर हमला करने वाले आतंकियों को निर्...










