Sunday, October 19

जबलपुर में भरे चौराहे युवक की चाकू मारकर हत्या

जबलपुर। पुराने विवाद को लेकर सोमवार रात चार आरोपियों ने एक युवक को घेरकर चाकू से हमला कर दिया। भरे चौराहे हुई इस वारदात के दौरान लोग वहां से निकलते रहे पर किसी ने भी घायल की मदद नहीं की। गंभीर रूप से घायल युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

घटना शहर के सिविक सेंटर में रात करीब 11 बजे हुई। जानकारी के अनुसार लकडग़ंज निवासी मुशाहिद (18) जब सिविक सेंटर से गुजर रहा था तो किसी विवाद को लेकर चार आरोपियों ने उसे घेर लिया। अभद्रता करते हुए मारपीट की। बचाव में जब मुशाहिद भागने लगा तो दो हमलावरों ने उसे पकड़ लिया और बाकी ने चाकू से वार करना शुरू कर दिया। बाद में गंभीर हालत में उसे छोड़ भाग निकले। घायल मुशाहिद को विक्टोरिया अस्पताल ले जाया गया जहां से मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया पर तब तक मौत हो चुकी थी। पुलिस कंट्रोल रूम ने घटना की पुष्टि की है, हालांकि अभी हत्या के प्रयास का ही प्रकरण कायम किया गया है।
सामने आया बर्बरता का वीडियो

चौराहे के समीप बीच सडक़ हुई इस वारदात का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें तीन-चार आरोपी एक युवक को पकडकऱ पीटते हुए नजर आ रहे हैं। जब वह भागने की कोशिश कर रहा था तो दो ने पकड़ लिया था। इस दौरान वहां से कई लोग वाहन से गुजरते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन किसी ने भी रुककर घटना को रोकने की कोशिश नहीं की।

पुलिस अधिकारियों ने चुप्पी साधी
इस घटना को लेकर पुलिस अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है। यहां तक कि फोन उठाने को तैयार नहीं थे। पुलिस कंट्रोल रूम ने इसकी पुष्टि की है। पुलिस के आरोपियों की तलाश में जुटने का दावा किया जा रहा है।